बिज़नेस

रिजर्व बैंक (RBI) ने द सिटी को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द किया

भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाओं के अभाव के कारण द सिटी को-ऑपरेटिव बैंक, महाराष्ट्र का लाइसेंस रद्द कर दिया। रिजर्व बैंक ने कहा कि महाराष्ट्र के सहकारिता आयुक्त और सहकारी समितियों के पंजीयक को बैंक को बंद करने और एक परिसमापक नियुक्त करने का आदेश जारी करने के लिए कहा गया है।

रिजर्व बैंक के अनुसार, सहकारी बैंक 19 जून, 2024 को कारोबारी समय की समाप्ति से बैंक परिचालन बंद कर देगा। परिसमापन पर, प्रत्येक जमाकर्ता जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) से केवल पांच लाख रुपये की मौद्रिक सीमा तक अपनी जमा राशि की जमा बीमा दावा राशि प्राप्त करने का हकदार होगा। रिजर्व बैंक ने कहा, ‘‘बैंक के आंकड़ों के अनुसार, लगभग 87 प्रतिशत जमाकर्ता डीआईसीजीसी से अपनी जमा राशि की पूरी राशि प्राप्त करने के हकदार हैं।’’

डीआईसीजीसी ने 14 जून, 2024 तक बैंक के संबंधित जमाकर्ताओं से प्राप्त इच्छा के आधार पर कुल बीमित जमाराशियों में से 230.99 करोड़ रुपये का भुगतान पहले ही कर दिया है। रिजर्व बैंक ने कहा कि मुंबई स्थित सहकारी बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं हैं। उसने कहा, ‘‘अपनी वर्तमान वित्तीय स्थिति के साथ बैंक अपने जमाकर्ताओं को पूरा भुगतान करने में असमर्थ होगा।’’

इसने कहा कि अगर इसे आगे भी अपना बैंकिंग कामकाज जारी रखने की अनुमति दी जाती है तो इससे जनहित पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।’’ अपने लाइसेंस को रद्द करने के परिणामस्वरूप, सिटी को-ऑपरेटिव बैंक को ‘बैंक का व्यवसाय करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिसमें अन्य बातों के अलावा, जमा स्वीकार करना और जमा का पुनर्भुगतान शामिल है।

Editor

Recent Posts

आज का मौसम कैसा रहेगा, तापमान कितना है 9 जुलाई 2024

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आसमान में साफ रहेगा। दिल्‍ली में आज तापमान न्‍यूनतम 29 और…

2 घंटे ago

TRAI ने प्रसारण और केबल सेवाओं एवं रिलीज के लिए नियामक ढांचे में संशोधन को अधिसूचित किया

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने आज दूरसंचार (प्रसारण और केबल) सेवाएं (आठवां) (ज्ञात प्रणाली)…

6 घंटे ago

मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड सहित देश के पूर्वोत्‍तर हिस्से में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान जताया

मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड सहित देश के पूर्वोत्‍तर हिस्से में मूसलाधार बारिश…

6 घंटे ago

उत्तराखण्ड के कुमाऊं क्षेत्र में तेज वर्षा के कारण जलभराव और घरों में पानी भरने से सामान्य जन जीवन प्रभावित

उत्तराखण्ड के कुमाऊं क्षेत्र में तेज वर्षा के कारण जलभराव और घरों में पानी भरने…

6 घंटे ago

मुंबई में तेज वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अगले 24 घंटे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया

मुंबई के विभिन्‍न इलाकों में आज मूसलाधार बारिश से जन-जीवन प्रभावित हुआ है। शहर में…

7 घंटे ago

उपराष्ट्रपति ने रक्षा भूमि के प्रबंधन के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने का आह्वान किया

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज छावनी क्षेत्रों में पर्यावरण की देखभाल करने और वनस्पतियों का…

7 घंटे ago