भारत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने असम में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने आज असम में कई नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई क्षेत्रीय मानसिक स्वास्थ्य संस्थान (LGBRIMH), मंगलदाई जिला सिविल अस्पताल और एम्स गुवाहाटी शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री ने क्षेत्र के लोगों के लिए चिकित्सा सेवाएं बढ़ाने के उद्देश्य से चल रही स्वास्थ्य सेवा परियोजनाओं की भी समीक्षा की।

तेजपुर स्थित एलजीबीआरआईएमएच के अपने दौरे के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने संस्थान के नए पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया। संस्थान के उल्लेखनीय विकास पर संतोष व्यक्त करते हुए जे. पी. नड्डा ने पूर्वोत्तर और पूरे देश को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों में और अधिक सुपर स्पेशियलिटी विभाग शुरू करने की आवश्यकता पर बल दिया।

जे. पी. नड्डा एलजीबीआरआईएमएच के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में भी शामिल हुए। इस यात्रा के दौरान उनके साथ असम के मुख्यमंत्री डॉ.हिमंत बिस्वा सरमा और असम के स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंघल भी थे।

आज अपने दौरे के दौरान जे. पी. नड्डा ने दारंग जिले के मंगलदाई जिला सिविल अस्पताल का दौरा किया और अस्पताल में अत्याधुनिक 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री अभियान के तहत 23.75 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता से निर्मित होने वाले इस अस्पताल से अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण पूरा होने के बाद असम के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

दारंग दौरे के दौरान जे. पी. नड्डा ने कैंसर अस्पताल में उपचार सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने टाटा ट्रस्ट के तहत चल रहे कैंसर केयर परियोजना का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, ‘‘पहले लोगों को कैंसर के इलाज के लिए विदेश जाना पड़ता था, लेकिन अब दारंग के लोग अपने घर पर ही इलाज करा सकेंगे।’’

इस यात्रा के दौरान असम के स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंघल, असम के शिक्षा मंत्री केशव महंत, असम के विद्युत, कौशल विकास और चिकित्सा शिक्षा मंत्री प्रशांत फुकन और सांसद दिलीप सैकिया भी उपस्थित थे।

अपने दौरे के समापन पर, जे. पी. नड्डा ने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा के साथ एम्स, गुवाहाटी का दौरा किया और संस्थान के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। जे. पी. नड्डा ने एम्स, गुवाहाटी के परिसर में एक पौधारोपण किया। इस दौरान उनके साथ एम्स, गुवाहाटी के कार्यकारी निदेशक डॉ. अशोक पुराणिक और संस्थान के वरिष्ठ सदस्य भी मौजूद रहे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के असम दौरे के दौरान उनके साथ स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक डॉ. अतुल गोयल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपर सचिव जयदीप कुमार मिश्रा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अपर सचिव एल.एस. चांगसन तथा राज्य सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Editor

Recent Posts

नीति आयोग ने ‘रसायन उद्योग: वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में भारत की भागीदारी को सशक्त बनाने’ पर एक रिपोर्ट जारी की

नीति आयोग ने "रसायन उद्योग: वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में भारत की भागीदारी को सशक्त बनाना"…

34 मिन ago

गुजरात में अमृतसर-जामनगर कॉरिडोर खंड पर कुछ स्थानों पर फुटपाथ की खराब स्थिति के लिए NHAI ने ठेकेदार, प्राधिकरण इंजीनियर और अधिकारी को निलंबित किया

गुजरात में अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारा (एनएच-754के) के 6-लेन सांचोर-संतालपुर खंड (किलाना से संतालपुर तक पैकेज-4)…

37 मिन ago

DAC ने खरीद (भारतीय-IDDM) श्रेणी के तहत लगभग 1.05 लाख करोड़ रुपये के 10 पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने स्वदेशी स्रोत के माध्यम…

40 मिन ago

निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की

निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बुधवार को निर्वाचन सदन में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से…

41 मिन ago

एपीडा ने भारतीय आम के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अबू धाबी में ‘इंडियन मैंगो मेनिया 2025’ का आयोजन किया

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा)…

44 मिन ago

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की जम्मू-कश्मीर के कृषि व ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा की

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्रीनगर स्थित राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री उमर…

45 मिन ago